21.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सड़क पर टॉयलेट कर रहा युवक को कमिश्नर ने सिखाया ये सबक

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बीच सड़क पर दीवार पर खड़े होकर एक व्यक्ति को टॉयलेट करते हुए देखा तो तत्काल अपना काफिला रोककर उस व्यक्ति को अपने पास बुलाया व्यक्ति ने अपनी गलती मानते हुए इसकी माफी मांगी लेकिन असिस्टेंट कमिश्नर ने उसे सजा के तौर पर उससे उठक बैठक लगवाई और उसे समझाई दी की वह इस तरह से कहीं भी टॉयलेट ना करें व्यक्ति ने निगम आयुक्त की बात मानते हुए यह वादा किया है कि अब वो कभी भी खुले में टॉयलेट नहीं करेगा। वही निगम निगम आयुक्त द्वारा व्यक्ति उठक बैठक लगवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

 

ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को सजा सुनाते हुए उठक-बैठक लगवा दी। आपको बता दें कि हुआ यह था कि निगमायुक्त किशोर कान्याल फूलबाग से किलागेट रोड पर जा रहे थे तभी उन्हें सेवा नगर के पास एक युवक दीवार पर बाथरूम कर रहा था। निगम आयुक्त ने अपना काफिला रोका और असिस्टेंट कमिश्नर अतेंद्र सिंह गुर्जर को भेजकर उसे बुलवाया। अफसरों को देखकर युवक समझ गया कि उससे गलती हो गई है। लिहाजा उसने तत्काल ही माफी मांगी। लेकिन उसे उसके कृत्य के लिए दंड के रूप में असिस्टेंट कमिश्नर के सामने उठक-बैठक लगाना पड़ी। फिलहाल उठक बैठक लगाने वाले व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

 

इससे पहले निगमायुक्त ने हजीरा सब्जी मंडी में पहुंचकर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां कचरा फैलाने वाले दुकानदारों को फटकार भी लगाई। इसके बाद वह सीवर टीटमेंट वे प्लांट को देखने बैजाताल पहुंचे यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बहोडापुर में प्रदर्शन नगर निगम द्वारा न्यायालय के निर्देश पर आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए की जा रही कार्रवाई के चलते बहोड़ापुर में जब आवारा जानवरों को पकड़ा तो यहां कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची , पुलिस ने लोगों को समझाइश दी कि निगम की कार्रवाई न्यायालय के आदेश के चलते की जा रही है।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!