खंडवा। एलटीटी मुम्बई से दरभंगा पवन एक्सप्रेस में ऑनड्यूटी टीसी और भारतीय सेना के जवान के बीच विवाद हो गया। मारपीट की घटना शनिवार रात की खंडवा-बुरहापुर के बीच में नेपानगर स्टेशन के पास एसी कोच की है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खंडवा स्टेशन पर जीआरपी ने उस जवान को उतार लिया। इटारसी में ट्रेन के पहुंचने पर पीड़ित टीसी के साथ समस्त टीसी स्टाफ एकत्रित होकर जीआरपी थाना पहुंचे। उक्त मारपीट करने वाले यात्री की शिकायत की। उस यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
टीसी अरुण मिश्रा का कहना है कि टिकट का पूछने पर जवान ने पहले अभद्रता की। इसके बाद उसके साथ चलती ट्रेन में मारपीट की गई। टीसी अरुण कुमार अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, वहीं जवान सादे कपड़ों में था। वीडियो से पता चल रहा है कि टीटीई जवान को तमीज से बात करने को बोल रहे हैं। इस बात पर आर्मी जवान ने कहा कि सर हम देश की रक्षा कर रहे हैं, हमें तमीज आती है। तभी अचानक जवान कहता है कि सर मुझे गुस्सा मत दिलाइये और उनके बीच मारपीट शुरू हो जाती है। करीब एक मिनिट 29 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है।
भुसावल मंडल के टीटीई अरुण मिश्रा ने बताया कि ट्रेन में एसी बी-2 कोच में थे। रास्ते मे खड़े जवान से टिकट के बारे पूछा तो वह अभद्रता करने लगा। शिकायत मिलने पर जीआरपी खण्डवा ने ट्रेन अटेंड कर जवान को उतार लिया। इटारसी में करीब 11:45 बजे ट्रेन आने पर टीटीई अरुण कुमार अपने साथियों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे। मारपीट की वजह से उनके मुंह में चोट आई है। WCRUE के पदाधिकारी और टीसी प्रतीम तिवारी ने बताया साथी टीसी से अभद्रता और मारपीट की घटना के बाद सभी ने जीआरपी थाने में शिकायत की है।