ग्वालियर। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए के नाम पर सराफा कारोबारी को धमकी दी गई है। अनजान नंबर से आए कॉल पर कॉलर ने कारोबारी को मिलने बुलाया। सराफा कारोबारी ने मना किया, तो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सिरोल पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गैस एजेंसी संचालक है। ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर स्थित पॉश टाउनशिप में शरद गोयल (29) रहते हैं। वह सराफा कारोबारी हैं। 27 अप्रैल की रात 11 बजे उनके फोन पर 8989022229 माेबाइल नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम आनंद मिश्रा बताते हुए, खुद को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का PA बताया। उसने कारोबारी से कहा कि मुझे तुमसे मिलना है, तुम अभी आ जाओ। आवाज से शरद को लगा कि कोई नशे में धुत होकर बोल रहा है। इस पर उन्होंने आने से मना करते हुए कॉल कट कर दिया।
करीब 2 मिनट बाद फिर उसी नंबर से कॉल आया। कॉलर ने इस बार बिना बात किए धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा- नहीं आएगा, तो जान से मार देंगे। इसके बाद गालियां भी देना शुरू कर दी। घबराए कारोबारी ने कॉल काटकर फोन स्विच ऑफ कर दिया। जबकि उसने खुद को आनंद मिश्रा बताया। जांच के दौरान पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था, वो यश छारी का है। आरोपी पुरानी छावनी क्षेत्र में गैस एजेंसी का संचालक है। इसी आधार पर पुलिस ने यश छारी को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि यश और शरद साथ में जिम जाते थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने उसे धमकाया था। आरोपी ने फोन लगाकर धमकाने की बात कबूल कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कारोबारी ने मामले की शिकायत सिरोल थाने में की। इसके बाद पुलिस ने नंबर को जांच में लिया। चूंकि मामले में सिंधिया के पीए का नाम लिया गया था, तो मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। कारोबारी बातचीत की रिकॉर्डिंग नहीं कर पाया था। आईफोन होने के कारण उनके मोबाइल में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है।