Saturday, April 19, 2025

कांग्रेस विधायक ने लगाए ठूमके, अपनी शादी में आदिवासी लोकगीतों पर जमकर थिरके

मानवर। जयस राष्ट्रीय सरंक्षक मनावर से कांग्रेस के युवा विधायक डॉ हीरालाल अलावा अपने शानदार आदिवासी डांस के लिए जाने जाते हैं।इस बार उनका अपनी ही शादी में डांस करते वीडियो सामने आया है जिसमें वे डीजे साउंड पर आदिवासी लोक कलाकारों के गानों पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके दोस्त उन्हें कंधे पर बैठाकर नाच रहे हैं।

 

इस विडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लोग शेयर कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। लोग ‘एमएलए की शादी में उनकी खुशियों में शरीक होकर उनसे मेलजोल और प्यार बनाए रखने के लिए डांस करते नजर आए’, ‘जमीन से जुड़ा नेता’ आदि कमेंट दे रहे हैं।

 

एमएलए के अलावा के डांस विडियो में उनके साथ युवा दोस्त बच्चे भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने जयस का पिला रुपटा पगड़ी पहने डांस किया। शादी समारोह में एमएलए के डांस का विडियो रविवार की देर रात का है। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!