G-LDSFEPM48Y

दबंगों ने नहीं चढ़ने दिया दूल्हे को घोड़ी पर, पुलिस के पहरे में निकली बारात

मंदसौर। मंदसौर में एक बारात निकलने लगी तो दबंग वहां पहुंच गए और धमकी दी। इसके बाद भी दूल्हा घोड़ी चढ़ा तो गांव के दबंगों ने बिनोली रोक ली। शिकायत के बाद पुलिस टीम माैके पर पहुंची। फिर डीजे की धुन पर दूल्हे की बिनोली निकाली गई। इस दौरान खलनायक फिल्म के गाने ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं पर बाराती जमकर थिरके।

 

सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापत ने बताया कि ग्राम बापच्या में जुझार पिता कारूलाल नायक का विवाह था। सोमवार को बारात गांव के पास नवलखा जानी थी। दोपहर में बिनोली का आयोजन था, इसमें दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने के लिए धमकाया गया। परिजनों की शिकायत के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे की बिनोली निकाली गई।

 

पुलिस के मुताबिक इस मामले में गांव के चैन सिंह (32) पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बापच्या और प्रेम सिंह (30) पिता मोर सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बापच्या के खिलाफ शांति भंग की करवाई की गई है। गांव में शांति है।ऐसा पहली बार नहीं है जब दबंगों द्वारा किसी गरीब को घोड़ी नहीं चढ़ने के लिए धमकाया गया हो। जिले में पहले भी कई बार दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने के मामले सामने आए हैं। तब भी पुलिस की मौजूदगी में बिनोली निकाली गई। गांव में करीब 40 घर नायक समाज के हैं, इतने ही घर सोंधिया राजपूत समाज के भी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!