इंदौर। इंदौर के तीन नंबरी विधायक का विवादों से गहरा नाता रहा है। लेकिन कई जगह वह समझाने के बाद भी विवादों में आ जाते है। यहां विधायक ने समझाइश देकर मामला तो शांत करवा दिया। लेकिन निगम के अधिकारियों पर जनता ने जमकर भड़ास निकाली। यहां निगम के अपर आयुक्त को जमकर लताड़ा ओर गालियां सुनने को मिली।जानकारी के अनुसार बात दे की मामला मरीमाता से सदर बाजार चौराहे के बीच बन रहे 60 फीट चौड़ी सड़क का है। यहां सोमवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय अपनी क्षेत्रीय जनता की मांग पर दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बातचीत के लिये नगर निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया।
जैसे नगर निगम के अधिकारी पहुंचे, क्षेत्रीय रहवासी विधायक के सामने अफसरों पर भड़क गए। इस दौरान जमकर कहासुनी हुई। जिसमें जनता ने अपने मकान का ज्यादा हिस्सा टूटने और नपती सही नहीं होने का आरोप लगाते हुए खरे को विधायक के सामने ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
मामला बिगाड़ता देख विधायक ने किया बचाव जनता और अफसरों के बीच कहासुनी के बाद मामला बिगड़ता देख विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बीच बचाव किया और अपने समर्थकों के साथ जनता को समझाइश दी। विधायक के समझाने के बाद भी काफी देर तक लोग अफसरों को भलाबुरा कहते रहे। इस दौरान विधायक आकाश की पहल पर निगम के अधिकारी उनकी हां में हां मिलाते रहे। इसके बाद विधायक की पहल पर मिल बैठकर हल निकालने की बात पर सहमति बनी। इस दौरान खरे ने फिर से नपती करने और नक्शा देखकर कार्रवाई करने का हवाला दिया।