ट्रक ने सामने से मैजिक वाहन को मारी टक्कर चार लोगों की मौत

रायसेन। भोपाल के रायसेन जिला मुख्यालय से बीस किमी दूर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भोपाल मार्ग पर खरबई के पास एक ट्रक ने सामने से आ रहे मैजिक वाहन को टक्‍कर मार दी। इस हादसे की वजह से मैजिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और उसमें सवार चार लीगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्‍ची भी शामिल है। वहीं चार अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें पहले रायसेन जिला अस्पताल व बाद में भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक रायसेन-भोपाल रोड पर टेडिया पुल पर ट्रक एवं मैजिक में भिड़ंत हुई। दुर्घटना बुधवार-गुरुवार देर रात लगभग 3 बजे हुई। इस हादसे में तीन युवकों एवं एक बच्ची ने घटनास्‍थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर खरबई पुलिस व रायसेन तहसीलदार अजय पटेल मौके पर पहुंचे। मैजिक में फंसे चारों मृतकों के शव निकालकर रायसेन जिला अस्पताल लाए गए। वहीं चार घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों मे दो भोपाल और दो उदयपुरा के रहने वाले थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!