भिंड। भिंड के लहार कस्बे में पदस्थ एसडीएम केवी विवेक अपनी छबि प्रदेश के दबंग अफसरों में बनाने के लिए प्रयासरत है। वे, आए दिए कुछ ऐसी कार्रवाई करते है कि विवाद छिड़ जाता है। इस बार एसडीएम विवेक ने फुटपाथी व्यापारियों का अपने हाथों से सामान सड़क पर फेंका। एसडीएम को ऐसा करता देख लोग दंग रह गए। एसडीएम को सामान फेंकते लोगों ने मोबाइल में कैद कर किया।
लहार एसडीएम विवेक पिछले कई दिनों से सड़क हाथ ठेला सामान रखकर व्यापार करने वालों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। प्रशासनिक अफसर की मुहिम ठंडी होते ही हाथ ठेला व्यापारी सड़क पर आकर जम गए। बार-बार समझाइश के बाद जब फुटपाथियों को सड़क पर आता देख एसडीएम भड़क गए। बुधवार की शाम के समय लहार एसडीएम क्षेत्र के दौरे पर निकले और वे गाड़ी से उतरकर सड़क पर हाथ ठेला का सामान सड़क पर फेंकने लगे। ऐसा करने से छोटे व्यापारियों के सामान की खूब टूट फूट हुई।
एसडीएम की ये हरकत से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश बना है। व्यापारियों का कहना हैकि एसडीएम के पास नगर पालिका अमला है। पुलिस बल है। कानूनी तौर पर कार्रवाई करना ठीक है। परंतु एसडीएम द्वारा सड़क पर गरीब फुटपाथियों का सामान फेंककर तोड़फोड़ करना कानूनी तौर पर गलत है। ऐसा करके एसडीएम स्वयं की दबंग छबि दिखाने की कोशिश कर रहे हैँ। जब एसडीएम से इस तरह का बरताव करने का सवाल किया गया तो उन्होंने अपने बचाव में उन्होंने एंबुलेंस को फंसा की बात कही। एसडीएम केवी विवेक कहा है कि ठेले वालों को दूसरी जगह चिन्हित कर दी गई थी। उसके बाद अस्पताल के गेट के बाहर ठेले लगने से एम्बुलेंस फंस जाती थी। इसलिए खुद सड़क पर उतरना पड़ा।