मीटिंग में जा रहे एसडीओ की कार पलटी, बाइक सवार युवक घायल

सागर। सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर बाइक को बचाने के चक्कर में डब्ल्यूआरडी सब डिवीजन पन्ना की एसडीओ का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के समय वाहन में विभाग की सहायक यंत्री वीणा चतुर्वेदी और ड्राइ‌वर सवार था। घटना में सहायक यंत्री सुरक्षित है। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं बाइक पर सवार दो युवक गिरने से घायल हुए हैं।

 

पन्ना जिले की डब्ल्यूआरडी विभाग की सहायक यंत्री वीणा चतुर्वेदी अपने वाहन में सवार होकर पन्ना से मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सानौधा थाना क्षेत्र में वेबस नदी के पहले सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर जब तक वाहन को संभाल पाता वह सड़क पर पलट गया।

 

 

वहीं बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए। दुर्घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल को वाहन से बाहर निकाला। सूचना पर सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना में सहायक यंत्री चतुर्वेदी सुरक्षित हैं। ड्राइवर का मामूली चोट आई है। वहीं बाइक सवार राजेन्द्र चौधरी और संदीप चौधरी निवासी मकरोनिया सागर घायल हुए है। दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सड़क पर पड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!