भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़े है। मंगलवार को प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुरैना में 10 केस है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 219 पहुंच गई है।
प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 20 मरीज भर्ती है। इनमें से 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। अब तक प्रदेश में 10 लाख 41 हजार 792 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 30 हजार 838 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 735 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को कोरोना से 26 लोग ठीक हुए।
प्रदेश में मंगलवार को 12 जिलों में नए संक्रमित मिले है। इसमें भोपाल में 3, दतिया में 1, गुना में 7, ग्वालियर में 7, होशंगाबाद में 3, इंदौर में 3, जबलपुर में 2, मुरैना में 10, रायसेन में 1, राजगढ़ में 1, शाजापुर में 1, शिवपुरी में 6 कोरोना संक्रमित मिले है।