इंदौर। इंदौर जीआरपी ने ऐसे चोरों की गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिनका टारगेट अकेली जा रही महिलाएं होती थीं। यह गैंग लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ती और उनके दूसरे साथी ट्रेन के रूट पर ही कार लेकर चलते थे। जैसे ही ट्रेन आउटर पर या किसी भी स्टेशन पर रुकती ये गैंग कार में बैठकर भाग जाती थी। ये गैंग लंबी दूरी की ट्रेन में चढ़कर इंदौर, देवास, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों के बीच महिलाओं को निशाना बनाती हैं। गैंग के गिरफ्तार सदस्यों का कहना है कि वे चोरी के पैसों से ही अपना जीवन चलाते हैं। सांसी गैंग की तर्ज पर यह गैंग ऐसी वारदातों के लिये कम उम्र से ही लड़कों को तैयार करना शुरू कर देती है। पहले मुंबई की ट्रेनों में भी इन्होंने वारदातें की थी। लेकिन सख्ती बढ़ने के चलते उन्होंने टारगेट बदल दिए थे।
एसपी (जीआरपी) नवेदिता गुप्ता ने बताया कि ये पूरी गैंग महाराष्ट्र के पुणे और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों की रहने वाली हैं। ये सभी लंबी दूरी की ट्रेन में चढ़कर इंदौर से देवास, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, स्टेशनों के बीच वारदात करती थीं। इनका सॉफ्ट टारगेट केवल अकेली या बच्चों के साथ सफर कर रहीं महिलाएं व युवतियां रहती थीं। ये गैंग इन महिलाओं को भीड़ में आसानी से टारगेट कर लेती थीं। जिस महिला को टारगेट बनाना होता था वहां गैंग के दूसरे सदस्य भीड़ बनाकर धक्का-मुक्की करने लगते थे। इस बीच गैंग वारदात को अंजाम दे देती थीं। एसपी ने इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर ट्रेनों में रवाना करना शुरू किया था। जो सादे कपड़ों में ट्रेन में चढ़ जाती थी। जीआरपी ने राजू शेल्के, किशोर परमार, किरण, धीरज वाणी और जयराज परमार को गिरफ्तार किया है। उन्होनें वारदातें करना कबूल की है।
पूरी गैंग के सदस्य कार से ही आना जाना करते हैं। पुलिस को रेलवे स्टेशन से लेकर कई टोल पर इनके फुटेज मिले थे। वारदातें करने के बाद यह एक दूसरे से मोबाईल पर बात करते टारगेट पूरा करने की जानकारी कार में बैठे साथी को दे देते थे। फिर वे कार लेकर अगले स्टेशन पर रुकते और साथी को ट्रेन से लेकर सड़क के रास्ते महाराष्ट्र की ओर भाग जाते थे। कई बार आरोपी ट्रेन धीमी होने पर उसमें से भी कूदकर बाहर हो जाते थे। एसपी ने बताया कि यह गैंग 2020 से ही टारगेट पर थी। जिसमें मूवमेंट बढ़ते ही टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह लगातार इस पर काम कर रही थी। एसपी के मुताबिक दो वारदातों में तो आरोपियों के सीधे फुटेज आए हैं। गैंग के सदस्यों से रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।