सिंधिया समर्थक ने कहा- निकाय चुनाव में इन लोगों को दिए जाएंगे टिकट

ग्वालियर। एमपी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए हर जिले में प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है। बीजेपी ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-चंबल अंचल पर विशेष फोकस है। ऐसे में सभी नेता अभी से पार्टी को मजबूती देने में जुटे हैं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जहां उन्होंने टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया।

 

दरअसल, ग्वालियर पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, निगम अध्यक्ष इमरती देवी और मुन्ना लाल गोयल सहित जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान तुलसी सिलावट ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि टिकट वितरण में टकराव की कोई स्थिति नहीं है भाजपा में शामिल होने के बाद सभी भाजपाई हैं कहीं कोई टकराव नहीं है जो बेहतर कैंडिडेट होगा उसे टिकट दिया जाएगा।

 

 

वहीं ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी टिकट को लेकर मंत्री सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए कटिबद्ध है और यही कारण है कि मध्य प्रदेश के मुखिया ने यह निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में 27% नगर के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा। इसलिए अभी से सभी लोग आम मतदाताओं के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि आगामी चुनाव में बीजेपी को इसका लाभ मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!