24.2 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

ASI ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, ये है पूरा मामला

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में ट्रेलर व दो ट्रक किराए पर लेकर खुदबुर्द करने के मामले में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर द्वारा जांच करने के लिए 10 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया गया है। ट्रकांे को खुर्दबुर्द करने का मामला 25 मार्च को विश्वविद्यालय थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन उसके बाद ठीक से जांच नहीं हुई है। फरियादी ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर भी मामले की शिकायत की है। इस मामले में ASP मृगांखी डेका ने साफ कहा है कि यदि ASI ने रिश्वत मांगी होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कराई जा रही है।

यह है पूरा मामला

ओहदपुर हाल अल्कापुरी निवासी धर्मवीर सिंह गुर्जर ने अपने फुफेरे भाई रवि के साथ मिलकर एक ट्रेलर (22 पहिए वाला ट्रक) MP07 HB-6383, अन्य दो ट्रक MP07 HB-5458, MP07 HB-6408 फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराए थे। धर्मवीर की दोस्ती जालौन यूपी निवासी राघवेन्द्र उर्फ पुजारी और मंगल से थी। राघवेन्द्र ने साल 2020 में विश्वास दिलाया कि वह उसकी गाड़ी को ठेके पर लेकर अच्छी कमाई करवा देगा। जिस पर धर्मवीर ने उससे एग्रीमंेट कर लिया। राघवेन्द्र ने उस समय 5.40 लाख रुपए उसके खाते में डाल दिए। 6 महीने बाद कोविड के चलते लॉकडाउन लग गया था। इसके बाद आरोपियों ने एक भी किश्त नहीं भरी। बीमा खत्म होने के बाद बीमा भी नहीं कराया। जब ट्रक मालिक को टाटा फाइनेंस कंपनी से नोटिस आए तो उनको पूरे फर्जीवाड़े का पता लगा। जब उन्होंने अपने ट्रक व ट्रेलर वापस मांगे तो आरोपी ने देने से मना करते हुए धमकाया। जिस पर मामले की शिकायत पीड़ित ने 25 मार्च 2022 को विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया था।

पीड़ित धर्मवीर ने पुलिस अफसरों को शिकायत की है कि 25 मार्च को मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच ASI मनोज वर्मा के पास थी। पर मामला दर्ज होने के बाद से विवेचना अधिकारी ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीड़ित के द्वारा 20 अप्रैल 2022 को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई। पीड़ित का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद ASI ने उसे बुलाया और बताया कि विवेचना में पैसा खर्च होता है। 10 हजार रुपए दोगे तो आगे काम बढ़ेगा। यह भी कहा कि साहब को भी पहुंचाना पड़ेगा। यदि पैसे नहीं दोगे तो मामले में एफआर लगा दूंगा।
एएसपी का कहना

इस मामले में एएसपी शहर मृगांखी डेका का कहना है कि शिकायत आई है। पुलिसकर्मी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। जांच कराई जा रही है। यदि शिकायत सही पाई गई तो पुलिसकर्मी पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!