ग्वालियर। ग्वालियर में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। नागालैंड के डीमापुर बॉर्डर पर तैनात फौजी ने पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया है। यह फोन उसने भी नहीं किया, बल्कि उसके एक रिश्तेदार ने महिला के पिता को फोन कर कहा कि यहां पंचायत में उसकी बेटी का तलाक हुआ है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी ग्वालियर से की है। पीड़िता ने फौजी पति पर पहले से शादी शुदा होने की बात छुपाकर उससे शादी कर धोखाधड़ी देने का आरोप लगाया है। घटना ग्वालियर के डबरा की है। पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।
डबरा निवासी 25 वर्षीय रूखसार बानो की शादी 10 नवंबर 2018 को भिंड मेहगांव निवासी रसूल मोहम्मद उर्फ छोटू खान से हुई थी। शादी पूरी तरह मुस्लिम रिति रिवाज से की गई थी। छोटू सेना में सिपाही है और अभी डीमापुर बॉर्डर नागालैंड में उसकी पोस्टिंग है। शादी में रूखसार बानो के पिता ने वो सब कुछ दिया जो रसूल मोहम्मद के परिजन ने मांगा। तीन तौला की चेन, अंगूठी, अन्य सोना और करीब साढ़े सात लाख रुपए नकद भी दिए। जब रूखसार विदा होकर ससुराल पहुंची तो सब कुछ ठीक था। इसके बाद उसे कम दहेज लाने पर प्रताड़ित किया जाने लगा। इतना ही नहीं शादी के कुछ महीने बाद उसे पता लगा कि उसका पति पहले से शादी शुदा है। इसका विरोध किया तो रूखसार को सास-ससुर, जेठ व अन्य परिजन ने घर से निकाल दिया। उसने पति से बात की और कहा कि उसे ले जाओ तो उसने भी कहा कि वह उसे नहीं रखेगा और तलाक ले लेगा। यदि किसी से कोई शिकायत की तो उसे बदनाम कर समाज से बेदखल करवा देगा।
फोन आया कि पंचायत में तुम्हारी बेटी को तलाक दे दिया है
अभी रूखसार के परिजन उसके रिश्ते को फिर से बनाने की बातचीत शुरू करने के बारे में सोच रहे थे कि 4 मई 2022 को छोटू खान के एक रिश्तेदार का फोन आया। उसने बताया कि गोहद चौराहा पर पंचायत चल रही है वहां उसकी बेटी (रूखसार) का रसूल मोहम्मद से तलाक तय हुआ है। फोन पर तलाक सुनकर परिजन ने घबरा गए। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने जान की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी ग्वालियर से की है। एएसपी देहात जयराज कुबेर ने बताया कि एक महिला ने प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है। उसने जो भी आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जा रही है। जाे तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।