SBI ने इन पदों पर निकली भर्तियां, नहीं देनी होगी परीक्षा

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने SBI में रिटायर्ड अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 जून, 2022 से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि एसबीआई में ये नौकरियां अनुबंध के आधार पर होगी। एसबीआई ने जारी नोटिफिकेशन के जरिए बताया है कि बैंक में 641 रिक्त पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 18 मई, 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 07 जून, 2022

 

इन पदों पर होगी भर्ती

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर : 503 पद

चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनी टाइम चैनल : 130 पद

सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी): 08 पद

उम्मीदवार ऊपर दिए गए पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे होगी चयन प्रक्रिया

उक्त सभी पदों पर चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

वेतनमान

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर – : रु.36,000/- प्रतिमाह

चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल्स : रु.41,000/- प्रति माह

सपोर्ट ऑफिसर : रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग

 

ऐसे करें आवेदन

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदकों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। अनुबंध के आधार पर सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों के ई एनजीजमेंट के तहत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें। आवेदकों को जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, साथ ही निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!