24.2 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

प्रेमी का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो भड़की प्रेमिका, 16 का दूल्हा 32 की दुल्हन

Must read

सिंगरौली। सिंगरौली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पंचायत ने एक तलाकशुदा महिला की शादी उसके नाबालिग प्रेमी से करवा दी। दरअसल 16 साल के इस लड़के की शादी उसके परिवार ने तय कर दी थी। जब ये बात नाबालिग की 32 साल की प्रेमिका को पता चली तो उसने प्रेमी के घर जाकर हंगामा कर दिया। मामला पंचायत में पहुंच गया। जिसके बाद सरपंच ने दोनों की शादी करा दी। नाबालिग के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि बेटे का बाल विवाह जबरन कराया गया है। ये मामला सिंगरौली के खुटार गांव का है। जहां नाबालिग के परिवार वालों ने उसकी शादी कोयलखुथ गांव की युवती के साथ तय कर दी थी। 15 मई को शादी होनी थी। इससे पहले कि नाबालिग अपनी दुल्हन लेने जाता, उसकी तलाकशुदा प्रेमिका को इस बारे में पता चल गया। 8 मई को वह नाबालिग के घर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि बात पंचायत तक जा पहुंची।

 

ये मामला सिंगरौली के खुटार गांव का है। जहां नाबालिग के परिवार वालों ने उसकी शादी कोयलखुथ गांव की युवती के साथ तय कर दी थी। 15 मई को शादी होनी थी। इससे पहले कि नाबालिग अपनी दुल्हन लेने जाता, उसकी तलाकशुदा प्रेमिका को इस बारे में पता चल गया। 8 मई को वह नाबालिग के घर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि बात पंचायत तक जा पहुंची।

 

गांव के सरपंच ने महिला से नाबालिग की शादी कराने का फरमान सुना दिया। इसके बाद पंचायत में शादी की रस्में भी शुरू हो गईं। हालांकि प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही नाबालिग की शादी जहां तय की गई थी, वहां के लोग आ पहुंचे। सरपंच ने विवाद शांत कराया। हंगामे के बाद पंचायत में सरपंच ने सभी के सामने नाबालिग और उसकी प्रेमिका से उनकी मर्जी पूछी। दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई। जिसके बाद नाबालिग ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। वहीं पंचों ने भी इस शादी को लेकर अपनी रजामंदी दे दी। दोनों एक ही जाति के हैं।

 

 

बताया जा रहा है कि महिला की शादी पहले भी दो बार हो चुकी है। वह दोनों पति से तलाक ले चुकी है। जिसके बाद ही उसका नाबालिग से अफेयर शुरू हुआ था। फिलहाल महिला गर्भवती है। नाबालिग से यह महिला की तीसरी शादी है। शादी होने के बाद नाबालिग के परिजन सरपंच पर जबरन शादी कराने का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को परिजन थाने पहुंचे। उन्होंने सरपंच पर नाबालिग बेटे की जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। परिजन एसपी कार्यालय भी गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि नाबालिग के पिता ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!