बीजेपी नेता ने बुजुर्ग सरपंच की पीट पीटकर हत्या

रतलाम। रतलाम जिले की सबसे बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर (86) के बड़े बेटे भंवरलाल (65) की BJP नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सरपंच का पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव मनासा (नीमच) में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था। भंवरलाल को पीटने का वीडियो सामने आया है।

बुजुर्ग को पीटने वाला बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा है। वीडियो में वह भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। नाम-पता पूछने के बहाने लगातार चांटे मारे। पुलिस ने मनासा (रतलाम) के दिनेश कुशवाहा पर FIR दर्ज कर ली है। दिनेश भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है।सिरसा (रतलाम) की सरपंच पिस्ताबाई के तीन पुत्र है- भंवरलाल, अशोक और राजेश चत्तर। अशोक चत्तर मंडी में तुलावटी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि राजेश समाजसेवा में सक्रिय होकर सरपंच प्रतिनिधि हैं। सबसे बड़े बेटे भंवरलाल दिमागी रूप से अस्वस्थ थे। इसी वजह से उनकी शादी नहीं हुई थी।

 

परिवार के सभी लोग पूर्णिमा पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले पर भेरू पूजन करने गए थे। दूसरे दिन 16 मई को दोपहर 12 बजे भंवरलाल परिजन को बिना बताए किले से नीचे उतर गए। परिजन ने काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिले तो चित्तौडगढ़ कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। ये सोचकर कि बस में बैठकर अकेले जावरा आ गए होंगे, इसलिए यहां तलाश शुरू की। गुरुवार 19 मई को दोपहर में मनासा के रामपुरा रोड पर भंवरलाल की लाश मिली। मनासा पुलिस ने इसे अस्पताल में रखा। मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया। सरसी में छोटे भाई अशोक और राजेश को सूचना मिली और देरशाम ये मनासा पहुंचे। शिनाख्ती के बाद शुक्रवार सुबह पीएम कर शव गांव लाए और अंतिम संस्कार किया।

मारपीट का वीडियो भी आरोपी दिनेश ने खुद ही स्वच्छ भारत ग्रुप में वायरल किया। यहां से अन्य ग्रुप में होते हुए परिजन तक पहुंचा। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए पार्षद पति की तलाश शुरू की और FIR की। वह फरार है। शुरुआत में मनासा थाना पुलिस FIR करने को लेकर टालमटोल करती दिखाई दी। जैन समाज और परिजन की शिकायत पर आरोपी दिनेश कुशवाहा पर धारा 302 और 304 के अंतर्गत केस किया गया। राजेश चत्तर का कहना है भाई भंवरलाल भोलेपन के कारण कुछ बता नहीं पाए होंगे। उनके साथ दिनेश ने बुरी तरह मारपीट की। शंका है कि इसी से मौत हुई। पीएम के वक्त शरीर पर मारपीट के निशान भी थे। मारपीट करने वाले ने उनकी जेब से 200 रुपए भी निकाल लिए। इसलिए शुक्रवार रात 8 बजे परिजन व ग्रामीण मनासा पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!