जबलपुर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। अब जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच जल्द ही एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। साथ ही भोपाल से बिलासपुर को भी जोड़ा जा रहा है. केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है। सिंधिया ने बताया कि विमानन कंपनी अलायन्स एयर द्वारा इन तीनो शहरों के बीच 4 जून से विमान सेवा संचालित की जा रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बीच भी नई उड़ान सेवा शुरू हो रही है।
सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों के समय के साथ ही ट्रेनों में दबाव कम होगा। साथ ही जबलपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ये फ्लाइट एलायंस एयर कंपनी की ओर से संचालित की जाएगी।
एलायंस एयर की ओर से 72 सीटर फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट को स्लॉट भी मिल चुका है। ये फ्लाइट ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर व बिलासपुर के बीच संचालित की जाएगी। इसकी टाइमिंग भी जारी कर दी गई है। यह फ्लाइट ग्वालियर से जबलपुर-सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी। जबलपुर-भोपाल- दोपहर 1.00 बजे जबलपुर से रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल-बिलासपुर-दोपहर 2.35 बजे भोपाल से रवाना होकर शाम 4.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर-जबलपुर-शाम 5.00 बजे बिलासपुर से रवाना होकर शाम 6.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
सांसद राकेश सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस फ्लाइट सेवा की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा कि ये जबलपुर के साथ-साथ एमपी के लिए बड़ी सौगात है। अब संस्कारधानी प्रदेश की राजधानी और ग्वालियर से सीधा जुड़ जाएगा। इंदौर के साथ भी पहले से जुड़ा है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करके बताया कि 4 जून से जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर के बीच @allianceair की हवाई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं।