G-LDSFEPM48Y

प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने राहगीरों के साथ की मारपीट

भोपाल। भोपाल में एडवोकेट दीपेश शर्मा पर हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को कोर्ट के सामने वकीलों ने आपा खो दिया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने राहगीरों के साथ मारपीट की। महिला वकील ने सड़क से गुजर रही महिला को थप्पड़ जड़े। महिला बाल खींचकर हमले की कोशिश की। स्कूटी से निकल रहे एक युवक को भी पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी रही। आधे घंटे तक वकील सड़क पर हंगामा करते रहे।

 

हंसा कॉम्प्लेक्स बीडीए कॉलोनी टीलाजमालपुरा निवासी दीपेश शर्मा पेशे से वकील हैं। शुक्रवार शाम सात बजे बाइक से फतेहगढ़ रोड होते हुए हमीदिया अस्पताल तरफ आ रहे थे। इसी वक्‍त हमीदिया अस्पताल तरफ से एक्टिवा सवार दो युवक रॉन्ग साइड से आए और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दीपेश और दोनों युवकों में विवाद होने लगा। युवकों का एक साथी भी वहां आ गया और दीपेश से गाली-गलौज करने लगा। एक युवक ने दीपेश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दीपेश को गंभीर चोट आई थी।

अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी के विरोध में वकीलों ने मंगलवार को कोर्ट के सामने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोग सड़क से गुजर रहे थे जिन्हें वकीलों ने पीट दिया। प्रदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी कोठारी भी मौजूद रहे। कोठारी राहगीरों के साथ मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद जिला बार एसोसिशन के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने कहा कि महिला के साथ मारपीट नहीं हुई है। जैसे ही मैंने देखा हंगामा हो रहा है मैंने तुरंत ही समझाया। महिला मेरी बहन जैसी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!