24.7 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे सोनू सूद(SONU SOOD)

Must read

लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों और देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद (SONU SOOD) अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे। अभिनेता ने अपनी माँ सरोज सूद के नाम पर एक स्कॉलरशिप शुरू की है, जो गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए दी जाएगी। एक बातचीत में सोनू ने बताया- बीते कुछ महीनों के दौरान मैंने देखा कि वंचितों को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है। कुछ के पास ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के लिए फोन नहीं हैं। कुछ के पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं इसलिए मैंने अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम से स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए देशभर की यूनिवर्सिटीज से टाईअप किया हैं |
 
  • गरीब बच्चों की पढ़ाई से खाने और रहने तक का खर्च उठाएंगे
  • लॉकडाउन में वंचितों का स्ट्रगल देखकर किया  फैसला
  • माँ के काम को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की स्कॉलर शिप
सोनू आगे कहते हैं –  माँ मोंगा (पंजाब) में मुक्त शिक्षा दिया करती थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उनके काम को आगे लेकर जाऊं। मुझे लगा कि इसका सही समय यही (लॉकडाउन और कोरोना के बाद) है। सोनू सूद की यह स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिस एंड ऑटो-मोशन साइबर सियुरिटीज, डाटा साइंस, फैशन और बिजनेस स्टडीज जैसे कोर्स के लिए मिलेगी।
 
क्या होना चाहिए सालाना इनकम 
 
सोनू कहते हैं ऐसे परिवारों से आने वाले स्टूडेंट्स जिनकी सालाना इनकम 2 लाख रुपए से कम है वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। शर्त सिर्फ एक ही है कि उनका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। उनके सभी खर्चे जैसे कि कोर्स और होस्टल की फीस और खाने तक की जिम्मेदारी हम उठाएंगे
 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!