28.3 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

टीआई के वाहन ने इलेक्ट्रिक शोरुम के बाहर कस्टमर समेत स्कूटी को कुचला

Must read

खंडवा। खंडवा में शुक्रवार सुबह थाना कोतवाली के पास टीआई के सरकारी वाहन ने सड़क किनारे खड़े गए व्यक्ति को टक्कर मारते हुए इलेक्ट्रिक शोरूम में घुस गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग पुलिस वाहन चालक की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार बता रहे थे। रॉग साइड में आकर टक्कर मारने को लेकर लोग पुलिस के ड्राइवर पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस टीम अपने ड्राइवर को लेकर थाने रवाना हो गई। घटना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे की है। कोतवाली टीआई के वाहन से एसआई प्रेमसिंह जामोद अपने बीट क्षेत्र में जा रहे थे। कहारवाड़ी रोड पर कंट्रोल रूम के पास की रश्मि इलेक्ट्रॉनिक के सामने खड़ी स्कूटी और बाइक को टक्कर मारते हुए खरीददारी करने बाजार आए रमेश कुमार को चपेट में ले लिया। पुलिस की गाड़ी स्कूटी व बाइक के साथ रमेश को घसीटते हुए 10 फीट तक ले गई। हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को कोतवाली लाया गया। घायल रमेश कुमार की शिकायत पर ड्राइवर के विरुद्व एफआईआर दर्ज की जा रही है।

 

 

 

इलेक्ट्रिक शोरुम के बाहर बाइक और स्कूटी खड़ी नहीं रहती तो रमेश कुमार को गंभीर चोट लग सकती थी। हादसे के समय रमेश के बाइक की चाबी जमीन पर गिर गई थी, जिसे उठाने के लिए वो झुका तभी पुलिस के वाहन की चपेट में आ गया।

 

 

 

ड्राइवर जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस अधिकारियों ने उसको गाली देना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने कहा- साहब अचानक झपकी लग गई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि तू तो रातभर सो रहा था। फिर झपकी क्यों आ गई। हमसे झूठ बोलता है। इधर, टीआई बलजीत सिंह अवकाश पर हैं। मामले में स्टाफ ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि हम ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं। कस्टमर के हाथ-पैर में चोंटे आई हैं, वहीं स्कूटी, बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!