इंदौर। इंदौर में जेसीबी चोरी करके फिरौती मांगने का अनूठा मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे चुराने के बाद एक मैदान में खड़ी कर दी। और मालिक को कॉल पर एक लाख रुपए देकर गाड़ी ले जाने का कहा। बोला, मैं दोबारा कॉल करुंगा तब मेरी बताई जगह पर रुपए लेकर आ जाना। यह कहकर आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया।
इस बीच जेसीबी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर ले लिया। जैसे ही आरोपी ने फोन चालू किया पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जेसीबी चुराने वाले ने कर्ज चुकाने के लिए यह हरकत की थी। आरोपी गाड़ी मालिक के मामा का बेटा निकला।
टीआई सतीश द्विवेदी के मुताबिक अर्जुन पुत्र मदन परमार निवासी विदुर नगर ने बताया कि उसने अपनी जेसीबी नंबर MP09GE6939 कपिल कंस्ट्रक्शन के सामने खड़ी की थी। जब बुधवार सुबह वह यहां पहुंचा तो गाड़ी नहीं थी। दुकान पर लगे कैमरे के फुटेज चेक किये गए तो एक बदमाश जेसीबी ले जाते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस दो दिन तक अलग-अलग फुटेज खंगालती रही।
देवेश ने जेसीबी चुराने के बाद उसे कैट रोड इलाके में एक मकान के पीछे खुले मैदान में छुपा दी थी। इसके बाद उसने अर्जुन को कॉल कर बताया कहा एक लाख रूपए दो और जेसीबी ले जाओ। मैं दोबारा कॉल कर जेसीबी का पता बता दूंगा। लेकिन उसके पहले मेरी बताई जगह पर पैसे पहुंचा देना। हालांकि पुलिस दो दिन तक जेसीबी चलाने वाले ड्रायवरों से पूछताछ करती रही। पुलिस के मुताबिक देवेश अर्जुन के ही मामा का लड़का है। देवेश रिक्शा चलाता है। देवेश के पिता सब्जी बेचते हैं। पूछताछ में पता चला कि देवेश ने ट्रेजर फेंटेसी में रहने वाली एक महिला से कर्ज लिया था। वह महिला देवेश पर पैसे चुकाने के लिए दबाव बना रही थी।