जमीन के लिए बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से उड़ाई गर्दन

राजगढ़। राजगढ़ में जमीन के लिए बेटे ने पिता की हत्या कर दी। इसमें उसका साथ उसके दोस्त ने भी दिया। खुद को बचाने के लिए बेटे ने थाने जाकर पिता की हत्या की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी। बोला- बकरी चुराने की नीयत से किसी ने उन्हें मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजगढ़ के छतरपुरा गांव का है। 23 मई को 65 साल के धुलसिंह मालवीय जंगल में बकरी चराने गए थे, तभी पीछे से उनका बेटा देव सिंह अपने दोस्त बापू सिंह के साथ आया और पिता के सिर पर खाट का पाया मार दिया। पिता बेहोश होकर गिर गए, लेकिन बेटे को फिर भी शांति नहीं मिली। उसने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी से पिता को काट दिया।

 

रात में आरोपी जब घर लौटा तो मां ने कहा कि तुम्हारे पापा बकरी चराने गए थे। अब तक वापस घर नहीं आए हैं। इसके बाद उसने डर के मारे बकरियां लाकर घर में बांध दीं। पुलिस को बताया कि किसी ने बकरियां चुराने की नीयत से पिता की हत्या कर दी। उस वक्त तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। 10 दिन चली जांच के बाद आरोपी बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

छापीहेड़ा टीआई जेपी चौहान का कहना है कि आरोपी बेटा शराब का आदी है। उसे लगता था कि उसके पिता अपनी जमीन उसे न देकर किसी और को दे देंगे। इसी बात से गुस्से में आकर उसने पिता की जान ले ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी का कहना है कि उसके पिता उसे कभी भी पैसे नहीं देते थे, बल्कि हमेशा गालियां देते रहते थे। वह जमीन भी किसी और को देने वाले थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!