इंदौर। पंचायत चुनाव को लेकर अब सरगर्मी और तेज हो गई है। अब तक पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 3188 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। 6 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे। खास बात यह कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ने लंबी चली बैठकों व रायशुमारी के बाद जनपद व जिला पंचायत के लिए अपने प्रत्याशी तय किए हैं। 10 जून की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
पंचायत चुनाव के लिए 17 जिला पंचायतों, इंदौर जनपद, महू, देपालपुर और सांवेर की 100 ग्राम पंचायतों, 331 पंचायतों तथा 4460 वार्ड (पंच) के लिए नामांकन भरे जाने हैं। इसके लिए दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगाचार मंथन चल रहा है। भाजपा में तो दो दिन पहले ही पर्यवेक्षकों ने बंद लिफाफे में संभावित प्रत्याशियों की सूची चुनाव प्रभारी सुभाष चौधरी को सौंप दी थी। इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर दो बार मंथन कर चुके हैं। शनिवार देर रात तक भी लंबी बैठक हुई लेकिन कुछ कारणों के चलते प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई।
रविवार को फिर बायपास स्थित चंद्रलीला में बैठक हुई। इसमें मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, मधु वर्मा, जिला चुनाव प्रभारी सुभाष महोदय, देवराजसिंह परिहार, कंचनसिंह चौहान, ओम परसवादिया, हुकुमसिंह सांखला आदि थे। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि हर पंचायत में कमल का फूल खिलें, हर जनपद पर हमारी विचार धारा का रंग चढ़े और प्रत्येक जिला पंचायत में मां भारती का विजय उत्सव निकले इसके लिए प्रण प्राण से जुट जाएं। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता अपने अपने दायित्व के अनुरूप संगठन के दिशा निर्देश को ध्यान में रखकर संगठन की कार्ययोजना को आत्मसात कर प्रत्येक बूथ पर जाकर क्रियान्वित करने का काम करेगा तो कोई ताकत नहीं जो भाजपा को जितने से रोक सके। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो गांव में किसानों को 2 घंटे बिजली मिलती थी। कमलनाथ सरकार ने किसानों से जो झूठे वादे किए थे उन्हें लेकर जनता के बीच जाए, हमारी विजय सुनिश्चित है। उधर, गांधी भवन में शनिवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के समक्ष कई कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी जताई थी। इसे लेकर पार्टी में मंथन चला। रविवार को भी महू सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग बैठकें हुई जिस पर संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि पार्टी सोमवार को अपने प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट करेगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन तारीख के अंतिम दिन के पहले भाजपा ने अपने जिला व जनपद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। खास बात यह कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के 17 वार्डों के दो प्रमुख (SC महिला) वार्ड 10 से श्यामुबाई परमार व वार्ड 12 से रीना मालवीय को प्रत्याशी बनाया है। वार्ड 11 अजा मुक्त है और यहां से सुनीता पति संतोष सिसोदिया प्रत्याशी है। यानी जिला पंचायत अध्यक्ष इन्हीं तीनों से कोई एक चुना जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत इंदौर, देपालपुर, सांवेर व महू से 25-25 वार्डों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सोमवार को ये सभी नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी ने राऊ से वार्ड 3 (सामान्य महिला), वार्ड 10 (सामान्य महिला) और वार्ड 14 (अनारक्षित मुक्त) पर अभी प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। इसी तरह इंदौर जनपद के राऊ के वार्ड 4 (एससीएसटी) पर भी अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है।