भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मोटरयान अधिनियम के तहत हेलमेट सहित अन्य मदों में जुर्माने की राशि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव स्थगित हो गया। इसको लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की समिति बनाई गई है।
समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपनी अनुशंसा कैबिनेट को भेजेगी। कोरोना महामारी के दौरान बसों का परिचालन बंद रहने पर मासिक किराया शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया है। इससे सरकार के ऊपर 130 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।
कैबिनेट बैठक में इंदौर पीथमपुर निवेश क्षेत्र में किसानों से 500 हेक्टेयर भूमि लैंड पूलिंग स्कीम के तहत ली जाएगी। किसान कोबाजार मूल्य की 20 प्रतिशत राशि किसानों को नकद दी जाएगी। वहीं, 80 प्रतिशत राशि के बराबर विकसित भूखंड दिए जाएंगे। भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बहु उत्पाद कंपनियों को भूखंड दिए जाएंगे महिलाओं को इसमें प्राथमिकता मिलेगी।