सिवनी । सिवनी जिले के उगली थाना इलाके की महिला वन रक्षक से कुछ लोगों ने गालीगलौज कर अभद्रता की है। वन रक्षक ने जिसकी शिकायत उगली थाने में की है, पुलिस ने घूरवाड़ा गांव निवासी तीन आरोपिताें पर एफआइआर दर्ज की है। आरोपी वन रक्षक की ट्रैक्टर जब्ती की कार्रवाई से नाराज थे। महिला वनरक्षक ने लगभग 8 माह पहले आरोपितों के ट्रैक्टर वाहन को जंगल के नाले से रेत भरते हुए जब्त करा था। इसके बाद जब्त ट्रैक्टर वाहन पर वन विभाग ने राजसात की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से नाराज होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। एक विवाह समारोह में शामिल होने महिला वनरक्षक गई थी। इसी समारोह में शामिल होकर धर्मेंद्र पिता पृथ्वीलाल ठाकुर, चंद्रशेखर पिता लक्ष्मीकांत पवार, अखिलेश पिता लक्ष्मीकांत पवार घूरवाड़ा निवासी लौट रहे थे। तीनों ने महिला वनरक्षक से गाली गलौज करते हुए झूमाझपटी की और धक्का देकर जमीन गिरा दिया। इतना ही नहीं महिला वनकर्मी को जातिसूचक शब्दों से संबोधित कर जान से मारने की धमकी दी।
महिला वनरक्षक की शिकायत पर उगली पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं उगली थाना प्रभारी एस.एस. भारद्वाज ने बताया कि तीनों आरोपितों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। प्रकरण एससी एसटी एक्ट से जुड़ा होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए हरिजन कल्याण थाना के पास डायरी भेजी जा रही है।
इधर,पीड़ित महिला वनरक्षक ने सिवनी दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओ, पुलिस अधीक्षक, महिला थाना प्रभारी, हरिजन कल्याण थाना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। दक्षिण सामान्य वनमंडल सिवनी के डीएफओ सुदेश महिपाल ने बताया कि महिला वनरक्षक ने उगली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में हमारे द्वारा पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया जाएगा।