ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस की दबिश में स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस ने 8 युवतियों, 3 पुरुष और स्पा संचालक को हिरासत में लिया है। पुलिस के आते ही ये सब मुंह छिपाने लगे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर अनैतिक निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर इनकम टैक्स ऑफिस के सामने कुबेर प्लाजा में रेनबो स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी चल रही है। इस पर स्पा सेंटर में दबिश दी। इस दौरान मौके से 8 युवतियां , 2 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। विश्वविद्यालय थाना पुलिस को स्पा सेंटर की तलाशी लेने पर जिस्मफरोशी से संबंधित अन्य सामग्री और रजिस्टर में ग्राहकों का लेखा-जोखा मिला है। पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर से पकड़ी गई सभी युवतियां नागालैंड की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस को इनके आधार कार्ड भी मिले हैं।
स्पा सेंटर में आने वालों को स्पा का रेट 500 रुपए से 700 रुपए में बताया जाता था। इसके बाद ग्राहकों से 1500 से 2000 हजार रुपए में एक्स्ट्रा सर्विस देने की डील होती थी। सौदा तय होने के बाद युवतियां बारी-बारी से ग्राहकों के सामने पसंद करने के लिए पेश की जाती थी। ग्राहक जिस भी युवती को पसंद करता, उस व्यक्ति से युवती की बुकिंग फिक्स हो जाती थी।
विश्वविद्यालय थाने की एडिशनल एसपी मृगाखी डेका का कहना था कि थाने की कई टीमों ने करीब आधा दर्जन स्पा सेंटर पर दबिश दी थी लेकिन एक स्पा सेंटर पर दबिश के दौरान आपत्तिजनक स्थिति मिली है। स्पा सेंटर पर स्पा की आड़ में पुरुष और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली है। तलाशी लेने पर स्पा सेंटर से देह व्यापार से संबंधित कुछ सामग्री भी बरामद हुई है। फिलहाल पकड़ी गई युवतियां और पुरुष सहित स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ अनैतिक निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है।