ग्वालियर। सिद्धांतों की राजनीति करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए ग्वालियर अंचल की पहली सूची शनिवार को पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर की मौजूदगी में जारी कर दी। पहली सूची जारी होते ही प्रेस कांफ्रेंस में बवाल मच गया। पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नेहा घाटगे व उनके पति जितेंद्र घाटगे ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह ताेमर से लेकर लेकर स्थानीय नेतृत्व पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आराेप लगाया है। उनका कहना है कि एक साल से हमें वार्ड क्रमांक -53 से पार्षद का टिकट देने का वादा किया जा रहा था, लेकिन अब पैसा लेकर टिकट सलमा खान को दे दिया। पार्टी पैसा लेकर टिकट दिए जाने की बात को नकार रही है। पार्टी का दावा है कि तीन दिन में महापौर पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा, भानू सिंह परिहार, संभागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता, संभागीय संगठन मंत्री कुलदीप बाथम, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कराना ने बताया कि पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में महापौर के साथ 66 वार्डों में प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।
आप पार्टी ने वार्ड क्रमांक पांच से आशीष राय, वार्ड क्रमांक 12 से मनीक्षा राजपूत, वार्ड-19 से यतेंद्र सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक-30 से मंजू यादव, वार्ड क्रमांक 32 से कृष्णा कुशवाह, वार्ड क्रमांक -35 से नेहा बीबी जोशी, वार्ड क्रंमाक-44 से वृद्ध पार्वती कुशवाह, वार्ड क्रमांक 47 से डा प्रदीप घोड़के, वार्ड क्रमांक -53 सलमा खान , वार्ड क्रमांक- 54 से दिलशाद खान काे टिकट दिया है। डबरा नगर पलिका से वार्ड क्रमांक-21 से शकुंतला जाटव, वार्ड क्रमांक-26 से राकेश बाथम व वार्ड क्रमांक-पातीराम शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी की प्रेसवार्ता के दाैरान हंगामा करते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नेहा घाटगे व उनके पति जितेंद्र घाटगे ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से पार्षद का टिकट देने का पार्टी के नेताओं द्वारा भरोसा दिलाया जा रहा है। आज पैसा लेकर उनका टिकट काटकर सलमा खान को दे दिया गया है। अब तक वह पार्टी के कार्यक्रमों पर छह लाख रुपये खर्च हो गए हैं।।वार्ड क्रमांक 53 से सलमा खान का टिकट फाइनल कर दिया गया था। आज तो सिर्फ घोषणा की गई है। किसी ने पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष को बरगला दिया है, इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहीं हैं। अगर आरोप प्रमाणित कर दें तो वह इसी समय पद छोड़ देंगी।