Saturday, April 19, 2025

तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी, दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत

इंदौर। इंदौर से 30 किमी दूर सिमरोल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमवार रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे में इंदौर के दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी कार से खंडवा की ओर जा रहे थे। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम (पीएम) के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे से साथी पुलिसकर्मी सदमे में है। दोनों पुलिसकर्मी इंदौर की जिला पुलिस लाइन (डीआरपी) में पदस्थ थे। हादसे के बाद अफसर तत्काल मौके पर पहुंच गए।

डीएसपी (मुख्यालय) अजय वाजपेयी के मुताबिक घटना रात करीब 2 बजे ग्राम कनाड़ के समीप की है। मृतक पुलिसकर्मियों का नाम धर्मेंद्र सिंह और कुलदीप सिंह है। उनके साथ देवास का विनोद भी कार में बैठा हुआ था। जानकारी के मुताबिक एक सिपाही की पत्नी की तबीयत खराब थी। तीनों कार से खंडवा जा रहे थे। कनाड़ गांव के समीप आयशर (मिनी ट्रक) में कार घुस गई और तीनों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को कार के दरवाजे तोड़कर निकालना पड़ा।

तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया। आरआइ जयसिंह तोमर के मुताबिक आरक्षक कुलदीप के पिता की भी चार साल पूर्व सड़क हादसे में ही मृत्यु हुई थी। कुलदीप को पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। मंगलवार सुबह जैसे ही घटना की खबर मिली अफसर और पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतकों के स्वजन व रिश्तेदार भी आ गए। सिमरोल पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!