MP के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली ये बड़ी सौगात

भोपाल।राजा भोज एयरपोर्ट भविष्य की उड़ानों के लिए तैयार हो गया है। एयरपोर्ट पर अब बड़े विमान सीधे एयरोब्रिज से अटैच हो सकेंगे। एयरपोर्ट अथारिटी ने चौथे एयरोब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। बुधवार को इसके लोकार्पण के साथ ही भविष्य में एक साथ चार विमानों को पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज से अटैच करने की सुविधा शुरू हो गई है।

 

 

चौथे ब्रिज का निर्माण तीन साल पहले शुरू हुआ था। बीच में कुछ समय काम बंद रहा। अब काम पूरा हो गया है। एयरपोर्ट अथारिटी ने यह काम चीन की एयर इंफ्रास्ट्रक्टचर कंपनी टिअंडा एयरपोर्ट सपोर्ट लिमिटेड से कराया है। इसके निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एयरोब्रिज को टर्मिनल से कनेक्ट करने के लिए फिक्स फिंगर का निर्माण भी किया गया है, इससे यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। एयरपोर्ट पर सन 2014 में दो एयरोब्रिज बनाए गए थे। 2021 में तीसरे ब्रिज की सौगात मिली थी। बुधवार को कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज एवं उपमहाप्रबंधक विद्युत एवं प्रचालन रामजी अवस्थी की मौजूदगी में एक यात्री ने इसका लोकार्पण किया। नए पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज पर इंडिगो की दिल्ली से आई उड़ान संख्या 6-ई 6822 से सबसे पहले अटैच किया गया।

 

 

एयरोब्रिज तक पहुंचने के लिए एसी ट्रैक यानी वातानुकूलित मार्ग का निर्माण कराया है। बोर्डिंग पास वाले यात्री सुरक्षा जांच के बाद पहले सिक्युरिटी होल्ड एरिया में विमान आने का इंतजार करेंगे। आगमन उड़ान खाली होते ही यात्री एसी ट्रेक से सीधे विमान के अंदर तक पहुंच सकेंगे। यात्रियों को सुरक्षा का अहसास भी होगा। बारिश एवं धूप से भी यात्रियों को बचाव हो सकेगे। चौथा एयरोब्रिज बनने से भविष्य में ड्रीमलाइन एवं जंबो विमान भी लैंड हो सकेंगे। ब्रिज में मामूली बदलाव कर इसे जंबो विमान के लायक बनाया जा सकता है। चौथा एयरोब्रिज शुरू होना यात्री सुविधाओं की दृष्टि से यह बड़ी उपलब्धि है। इसे इंटरनेशनल स्तर की सुविधा भी कहा जा सकता है। भविष्य में उड़ानें बढ़ने की संभावना है। हमने पहले की तैयारी पूरी कर ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!