ग्वालियर। ग्वालियर पहुंते केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा बयान दिया। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 75 साल में पहली बार क्रांतिकारी कदम सेना में युवाओं के लिए मोदी सरकार ने उठाया है, कुछ लोग हैं, जो हमेशा भ्रमित करने का काम करते हैं। वही लोग आज भी युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं, मानव संसाधन के तहत युवाओं को स्किल्ड डेवलप करने वाला कदम है। सरकार के खर्च पर युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम है, भ्रमित करने वाले लोग राजनीतिक लोग है जब भी देश रिफॉर्म करता है सुधार करता है, तो कुछ लोग भ्रमित करने का काम करते हैं हमें 75 साल में कहीं तो खड़ा होना पड़ेगा।
वही, बीजेपी के महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शक्ति प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं। बीजेपी के महापौर उम्मीदवार सुमन शर्मा सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी। केंद्रीय मंत्री तोमर भी नामांकन दाखिल कराने के समय महापौर पद प्रत्याशी के साथ मौजूद रहेंगे।