इंदौर। इंदौर में रहने वाले एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी की मौत आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गई है। महिला ने शुक्रवार सुबह अपने पिता को कॉल कर ससुराल वालों के साथ झगड़ा और मारपीट होने का दर्द बताया था। कहा था, पापा जल्दी आ जाओ, यहां मेरे साथ विवाद कर रहे हैं। मुझे यहां से ले जाओ। पिता उससे मिलने पहुंचते इससे पहले ही उसी दिन रात 12 बजे पिता को बेटी की मौत की खबर आ गई। पुलिस को दिए बयान में परिवार ने सास और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। शनिवार शाम पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिवार को सौंप दिया। पुलिस हत्या और आत्महत्या के मामले में जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पिता ने ससुराल वालों पर पांच लाख रुपए के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।
टीना के पिता श्रीराम के मुताबिक सुबह 9 बजे के लगभग बेटी ने मोबाइल से कॉल किया था। उसने कहा था पापा जल्दी आ जाओ यहां विवाद हो रहा है। टीना ने सास संतोषी और देवर विजय द्वारा विवाद व मारपीट करने की बात कही थी। पिता ने कहा था वह पति अजय से बात करेंगे और मिलने आएंगे। जिसके बाद दोपहर में जमाई अजय को कॉल किया। तब अजय ने कहा कि वह अभी ट्रांसपोर्ट पर है शाम को घर पहुंचकर बात करा देगा। लेकिन रात को वह कमरे में बेसुध मिली थी।
पुलिस के मुताबिक टीना की सास संतोषी और देवर उससे पिता श्रीराम से पांच लाख रुपए लाने की मांग करते रहते थे। इसके लिए उसके साथ पहले भी मारपीट हुई थी। पिता श्रीराम ने बताया कि सास और देवर ने उसके साथ मारपीट की है। जिससे उसकी मौत हुई है। टीना के हाथ पैर पर भी चोट के निशान हैं। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर पूरा मामला जांच में लिया है।
शिप्रा पुलिस के मुताबिक मृतिका का नाम टीना गौड़ (25 ) है। उसका पति अजय पेशे से ट्रांसपोर्टर है। घटना के दिन टीना ने अपने पिता को फोन पर अपने साथ हो रहे विवाद और झगड़े की जानकारी दी थी। टीना के पिता ने दोपहर में जमाई (टीना के पति) को कॉल किया। तब अजय ने शाम को घर जाकर बात कराने की बात कही। लेकिन दोपहर में कोई बात नहीं कराई। इधर, टीना को रात में तबीयत बिगड़ी तो उसे देवास रोड पर सेठी अस्पताल ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर उसे भंडारी अस्पताल भेजा गया। लेकिन रात को डॉक्टरों ने उसे 12 बजे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद रिंजलाय में टीना के माता-पिता को जानकारी दी गई।