भोपाल।मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान चला रही उमा भारती सोमवार को एक शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को देख भड़क उठीं। उमा भारती छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं, तभी पिपला नारायणवार पहुंचते ही उन्हें सड़क किनारे देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी कार को रुकवाया। उन्होंने शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को यहां से हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को हटवाया। इस दौरान उमा भारती के तेवर देखकर सभी लोग सकते में आ गए। हालांकि वे तत्काल भोपाल के लिए रवाना हो गई।
4.a) जाम-सांँवली के हनुमान जी के दर्शन करके निकलते ही मध्य प्रदेश के पहले गांव पीपला नारायणवार निकली तो एक जगह सड़क किनारे भगवा झंडा दिखा और भीड़ ने मुझे रोका तो मैं गाड़ी से उतरी तो वह एक देसी विदेशी शराब की दुकान निकली। pic.twitter.com/ls6bujcowz
— Uma Bharti (@umasribharti) June 20, 2022
उमा भारती ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि – जाम-सांवली के हनुमान जी के दर्शन करके निकलते ही मध्य प्रदेश के पहले गांव पीपला नारायणवार निकली तो एक जगह सड़क किनारे भगवा झंडा दिखा और भीड़ ने मुझे रोका तो मैं गाड़ी से उतरी, तो वह एक देसी विदेशी शराब की दुकान निकली। मैं दुखी एवं लज्जित हूं कि भगवा ध्वज लगाकर शराब की दुकान खोल ली है, मैंने पुलिस एवं प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए कहा है।
जाम सांवली मंदिर से ही उमा भारती ने दिग्विजय सिंह सरकार हटाने का संकल्प लेकर चुनाव प्रचार शुरू किया था। वहीं आज जब वह जामसांवली मंदिर से निकलते वक्त पीपला नारायणवार की शराब भट्टी पर पहुंची तो उन्होंने भगवा झंडा हटाने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए एक बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का अभियान यहीं से शुरू हुआ था, शराब को कंट्रोल करने का अभियान भी यहीं से शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से जयश्री राम के नारे भी लगवाए।
इससे पहले भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती सोमवार को अचानक छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया। जाम सावली मंदिर में उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने उनका स्वागत किया। बता दें कि जाम सांवली के प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर से उमा भारती का काफी लगाव रहा है, अक्सर वह बजरंगबली के दर्शन करने जामसांवली आती है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
Recent Comments