दतिया। जिलें के कुख्यात में अपराधी भरत बुंदेला के भाई को दतिया नगर पालिका के वार्ड 12 से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उस पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, बलात्कार, जुए के फड़ चलाना जैसे कई संगीन मामले थाना सिविल लाइन और थाना कोतवाली में दर्ज है। आपको बात दे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है, कांग्रेस ने अपराधियों को ही नेता और जनप्रतिनिधि बनाने का काम किया है
कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया। अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया।
भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमारे नेता, जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी और पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/clULSGKPSi
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022
सीएम शिवराज ने यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फैसला है कि हम राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे। जैसे ही इंदौर नगर निगम में किसी अदातन अपराधी के परिवार के सदस्य को टिकट दिए जाने का मामला संज्ञान में तो प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद और हमने बात की और उस टिकट को निरस्त किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी अगर ऐसी कोई बात जानकारी में आएगी, तो यह बात पक्की है कि भाजपा किसी आदतन कुख्यात अपराधी को जनप्रतिनिधि के पद पर प्रतिष्ठित नहीं करेगी। हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। सार्वजनिक जीवन में जनता से चुने हुए प्रतिनिधि लोक सेवा, जन कल्याण और विकास के लिए होते हैं। यहां अपराधियों को कोई स्थान नहीं है। हां कोई राजनीतिक मामला है, आदतन अपराधी नहीं है तो बात अलग है। कई बार आपस में लड़ाई-झगड़ा हो जाता है। परिवार में भी झगड़े होते हैं। ऐसे मामले अलग हैं, लेकिन कुख्यात आदतन अपराधी जो जुआं, सट्टा, अनैतिक गतिविधियां में लिप्त हैं उसे भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी। यदि कहीं बना होगा तो उसे भी वापस ले लेगी।