कलेक्टर को बाइक सवार ने मारी टक्कर, कलेक्टर को किया इंदौर रेफर

आलीराजपुर। सुबह की सैर पर पैदल निकले अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएल चनाप को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद अपर कलेक्टर को इंदौर रेफर कर दिया गया है। अपर कलेक्टर चनाप प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह उमराली रोड पर सैर करने निकले थे। इस दौरान दशहरा मैदान के पास ग्राम सोमकुआं निवासी बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोग तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों के अनुुसार अपर कलेक्टर का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

 

यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी मनोजकुमार सिंह, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीओपी श्रद्धा सोनकर सहित अन्य अफसर-कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे। कोतवाली पुलिस के अनुसार बाइक सवार कालू नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में उसे भी सिर पर चोट आई है। युवक का भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!