नई दिल्ली। मॉनसून ने देश के अधिकांश हिस्सों में दस्तक दे दी है और बिहार, यूपी, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत तमाम राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को मौसम साफ रहा, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले 24 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली में लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है और मंगलवार की बारिश के बाद बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD का कहना है कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जून के अंत तक यहां अच्छी बारिश होगी। जहां तक बाकी राज्यों का सवाल है, तो अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में मॉनसून का असर दिखने लगेगा और जोरदार बारिश होगी। खास तौर पर पूर्वी राज्यों और बिहार, झारखंड, उड़ीसा जैसे राज्यों में इसका खासा असर दिखेगा।
दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बयान में कहा कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंगम्पों , जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार और सिक्किम में भी कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
o Isolated heavy rainfall likely over Gangetic West Bengal on 22nd; Vidarbha on 23rd & 24th; Bihar during 23rd-26th, Jharkhand on 24th & 25th and over Odisha & Chhattisgarh during 22nd-26th June, 2022. pic.twitter.com/DH7wF2ALf5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 22, 2022
IMD के ताजा रिपोर्ट में 25 जून तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार में सक्रियता को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है। विभाग के अनुमान के अनुसार 25 जून तक बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं और कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। उधर, दक्षिण के राज्यों में मानसून के पहुंचने के बाद से ही लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है।