SI के सूने घर में हुई चोरी, घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

ग्वालियर। ग्वालियर में परिवार से मिलने के लिए गांव गए दारोगा के घर के ताले चटकाकर चोर नगदी, गहने तथा अन्य कीमती माल पार कर ले गए। वारदात मुरार थाना क्षेत्र के खुरैरी की है। घटना का पता उस समय चला जब पीडि़त वापस आया तो घर के ताले टूटे पड़े और सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए माल की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है।

 

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के तिरूपति विहार कॉलोनी बड़ागांव निवासी कैलाश नारायण पुत्र खुमान सिंह मूलत: भिण्ड के रहने वाले है और वह छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई हैं और बिलासपुर में पदस्थ हैं। दो दिन पहले वह अपने गांव भिण्ड गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखे जेवर, नगदी व अन्य सामान पार कर दिया। वारदात का पता सुबह चला जब वह वापस आए तो ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर चोरेां की तलाश शुरू कर दी है।

 

चोर दारोगा के घर से सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, बाला, अंगूठी, चांदी की करधोनी, पायल तीन जोड़ी, बिछिया, दो गुल्लक पैसों से भरी, कपड़ों से भरा सूटकेस, होम थियेटर, एक सिलेण्डर व अन्य सामान पार कर ले गए। पुलिस अब दरोगा के घर चोरी करने वाले चोर की तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे पता चल सके कि चोर कौन था और संख्या में कितने थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!