G-LDSFEPM48Y

लाचार पिता बीमार बेटी के मदद मांगने के लिए मंच पर पहुंचा सीएम शिवराज से मिलने

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई है। इसका नजारा सतना में देखने को मिला। सीएम गुरुवार को यहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित सभा में एक व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर सभा के मंच पर पहुंच गया। सीएम शिवराज को अपनी परेशानी बयां की।

 

दरअसल, सभा में बेटी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान सुजीत पंकज भीड़ से सीएम से मदद की गुहार लगा रहे थे। इस दौरान सीएम ने परेशानी समझते हुए उन्हें मंच पर बुलाया। सुजीत ने सीएम को बताया कि बच्ची को लिवर से जुड़ी बीमारी है। तंगहाली के चलते इलाज नहीं करा पा रहा है। इस पर सीएम ने बच्ची के इलाज की व्यवस्था करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कहा कि सुजीत जी आप चिंता मत कीजिए! बेटी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएगी। हम इलाज में कसर नहीं छोड़ेंगे। बेटी को आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने भी इसको लेकर ट्वीट भी किया।

 

वहीं, मंच से भी सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी बताएं, क्या तुमने कोई इलाज की योजना बनाई थी? गरीब आदमी बीमार हो जाए तो कहां जाए? कई बार हार्ट की, लिवर की, किडनी की बीमारी हो जाए तो कहां जाएं? अभी एक भाई आया था बेटी को लेकर, अब वो पैसा खर्च कर सकता है क्या बेटी के इलाज में। अब चिंता मत करना। आयुष्मान भारत योजना बन गई। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी मैं पैसा दूंगा। भगवान न करे कि काेई बड़ी बीमारी हो, लेकिन वैसी बीमारी हुई, तो 5 लाख रुपए तक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराने के लिए सरकार पैसा देगी। नहीं तो गरीब इलाज नहीं करा पाता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!