ग्वालियर। ग्वालियर में साड़ी के बदले वोट मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला पंचायत के वार्ड नंबर एक की प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर के ससुर भीकम सिंह का बताया गया है। इस वीडियो में प्रत्याशी ससुर वोट के लिए गांव में महिलाओं को साड़ियां बांटते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सुपावली गांव का बताया गया है। इस वीडियो के साथ इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंजना देवी ने मामले की शिकायत निर्वाचन कार्यालय में कर प्रत्याशी वर्षा की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है। निर्वाचन अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही कार्रवाई की जा रही है।
ग्वालियर जिला पंचायत चुनाव के लिए 25 जून (शनिवार) को मतदान होना है। इसके लिए गुरुवार शाम 3 बजे से प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लगातार शिकायतें चुनाव कन्ट्रोल रूम पर पहुंच रही हैं। शुक्रवार को जिला पंचायत ग्वालियर के वार्ड नंबर एक से सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही प्रत्याशी अंजना देवी ने लिखित शिकायत की है कि उनकी विरोधी प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर क्षेत्र के मतदाताओं को लालच देकर वोट मांग रही हैं। शुक्रवार सुबह उनके ससुर नेता भीकम सिंह गुर्जर अपने इलाके में वोटर्स को लुभाने के लिए साड़ियां बांट रहे हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने वार्ड नंबर एक के क्षेत्र सुपावली गांव में घर-घर जाकर साड़ियां बांटी हैं। जिसका वीडियो उनके पास है और उन्हें यह वीडियो
वीडियो में गांव के लोग साड़ी बांटने की बात भी कह रहे हैं वायरल वीडियो में गांव के लोगों का शोर भी सुनाई दे रहा है। लोग कहते नजर आ रहे हैं साड़ी बांट रहे हैं। सुपावली गांव में साड़ियां बांटने पर कुछ लोगांे ने मना भी किया कि उनको साड़ी की जरुरत नहीं है वह वैसे ही वोट दे देंगे। पर प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर के ससुर कांग्रेस समर्पित भीकम सिंह महिलाओं को साड़ी बांट रहे हैं।
इस मामले में प्रत्याशी अंजना देवी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत कर प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। साथ ही यह साड़ियां जब्त करके इसे रोका जाए, क्योंकि इन लोगों का कार्यक्रम सुपावली के बाद इकहरा और अन्य गांव मंे भी जाने का है।