उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचे। यहां वे सबसे पहले महाकाल मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे, उनके साथ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा , विधायक महेश परमार , रामलाल मालवीय भी मौजूद रहे। करीब 20 मिनिट तक पूजन अर्चन करने के बाद नाथ प्रभुद्धजनो के साथ मुलाक़ात करने पहुंचे। इसके बाद वे करीब 12 बजे आम सभा को सम्बोधित करेंगे।
पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में जीत के लिए भगवान महाकाल के दरबार में नेता दस्तक दे रहे है। 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाकाल का पूजन करने के बाद चुनाव अभियान का श्री गणेश कर चुके है। वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महाकाल मंदिर पहुंचे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले भी कमलनाथ ने भगवान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन कर विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत की थी।