ग्वालियर। ग्वालियर में फूलबाग पर पूर्व सीएम कमल नाथ की सभा से पहले मिर्ची बाबा अचानक नाराज होकर जमीन पर बैठ गए, जबकि वह कमल नाथ के काफी खास माने जाते हैं। लोगों का कहना था कि मंच पर जगह न मिलने से वह रूठ गए थे। इस पर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा तत्काल आए और उनको जमीन से उठाकर मंच पर ले गए। मंच पर वह कमल नाथ से मिले और फिर उतर गए। मिर्ची बाबा के जमीन पर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार से 18 साल का हिसाब मांगा है। उनका कहना है कि 15 महीने की सरकार में मैंने प्रदेश में सबसे ज्यादा गौशाला बनवाईं, मैंने संबल योजना में सबको समान रूप से मदद दी लेकिन शिवराज ने हर योजना में भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी। जिसमें से स्मार्ट सिटी के रूप में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। कमल नाथ बोले कि 15 महीने में कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी देखिएगा।
ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार और पार्षदों के समर्थन में फूलबाग पर एक विशाल आमसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम कमल नाथ ने आते ही प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने केवल एक काम किया है कि शराब घर घर पहुंचा दी है,वहीं उनका कहना था कि नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार शिवराज सरकार की ही देन है।
पूर्व सीएम का कहना है कि बेरोजगार युवा अपराधी बनते जा रहे हैं। व्यापार ठप्प हो रहे हैं किसान परेशान हैं। शिवराज सरकार में कोई भी खुश नहीं है, मैं नहीं कहता कि आप कांग्रेस को वोट दो मैं केवल ये कह रहा हूँ कि प्रदेश की ये तस्वीर देखकर अपना नेता चुनिए क्योंकि झूठ और नौटंकी इस सरकार की आदत बन चुकी है। वहीं इस आमसभा में कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, विधायक प्रवीण पाठक जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार के साथ 66 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।