छतरपुर। छतरपुर जिले में एक ससुर ने विधवा बहू को सरेआम लाठी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ससुर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला राजकुमारी अहिरवार (30) के पति मुन्ना अहिरवार का देहांत हो चुका है। वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करके भरण पोषण करती है। बीते दिनों महिला की दादी सास का निधन हो गया था, जिसके चलते वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से पहाड़ गांव आई थी। उसके ससुर चितवा अहिरवार ने अपनी मां लक्ष्मी बाई के क्रियाकर्म के लिए पीड़िता से पैसों की मांग की थी, जिस पर पीड़िता ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पैसे न होने की बात कही। महिला के पैसे देने से इनकार करने पर ससुर ने उसे भद्दी गालियां दी और सरेआम लाठी से पीट दिया। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बात दे पीड़ित महिला का कहना है कि जिस समय उसका ससुर उसके साथ मारपीट कर रहा था। उस दौरान घर में और भी लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी बीच बचाव करने नहीं आया। जब उसकी बच्ची मोहिनी उसे बचाने लगी तो उसे भी लाठी लगी, बच्ची को भी चोट आई है। महिला ने ससुर के खिलाफ मारपीट का मामला ईशा नगर थाने में दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी ससुर चिनवा अहिरवार के खिलाफ धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।