Friday, April 18, 2025

खड़े ट्राले में घुसी कार, तीन महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल

सीहोर। शुक्रवार को इंदौर तरफ से सीहोर जा रही कार दरखेड़ा जोवर जोड़ के पास ट्रैक्टर से भरे हाइवे पर खड़े ट्राले में पीछे से घुस गई, जिससे कार में सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार में सवार 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आष्टा व सीहोर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

 

शुक्रवार की दोपहर दो बजे अमहदाबाद गुजरात से कुबेरेश्वर धाम सीहोर आ रहे यात्रियों की महिन्द्रा टीयूबी कार जीजेे 07 डीएम 9661 दरखेड़ा जोवर जोड़ के पास इन्दौर-भोपाल हाईवे पर खडे ट्राला एमएच 04 एफयू 3329 जिसमें टैक्टर लोड थे के पीछे से टकराने जा घुसी, जिससे कार में सवार कल्पनाबाई पत्नी बसंत बल्लई उम्र 48 साल निवासी एयरपोर्ट रोड इन्दौर, नल्लू बेन पत्नी ओमकार भाई 62 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात, रेखा बेन पत्नी स्व. प्रहलाद देशमुख उम्र 70 साल निवासी बिजलपुर इन्दौर की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में 6 अन्य लोग घायल हैं।

 

जिनके हेमलता बेन पत्नी हितेश भाई 58 साल निवासी कपासीपुर खम्भात गुजरात, जिग्नेश पिता गुणवतलाल शर्मा उम्र 35 साल चालक, दिनांश पिता जिग्नेश शर्मा उम्र 5 साल, जैमिनी पत्नी सुधाकर उम्र 59 साल, दीपिका पत्नी जिग्नेश उम्र 30 साल, योगिनी पत्नी संदीप व्यास उम्र 21 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात घायल हो गए, जिन्हें मौके पर थाना प्रभारी जावर व पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल 100 डायल व डोडी चौकी वाहन तथा 108 की मदद से शासकीय अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया है। घायलो काे अस्पताल आष्टा से प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया है व मृतको का शव मर्चुरी रूम आष्टा में रखा गया, जहां पोस्ट मार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!