ग्वालियर। ग्वालियर में नगरीय निकाय पार्षद चुनाव के प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा एक व्यक्ति घर में घुसकर जबरन समर्थन और वोट देने के लिए धमकाने का मामला सामने आया है। पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों ने एक व्यक्ति और उसके परिवार को धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनके प्रत्याशी का पूर्ण रूप से समर्थन और वोट नहीं दिया तो वह उसे और उसके परिवार को झूठे केस में फसा देंगे। जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से की है । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों पर धमकाने और अन्य धाराओं खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाले सेवक सिंह प्रताप सिंह वकील सिंह ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत कर बताया है कि उन्हीं के वार्ड नंबर 29 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गिर्राज कंसाना के ओहदपुर में रहने वाले समर्थक विशाल कंसाना ,सोबरन कंसाना ,रामहेत कंसाना अपने 1 दर्जन से अधिक लोगों के साथ 5 जुलाई 2022 को सुबह करीब 9:00 बजे उनके घर में जबरन घुस आए और धमकाते हुए कहा कि अगर
उन्होंने उनके प्रत्याशी गिर्राज कंसाना को समर्थन और वोट नहीं दिए तो वे उनके और उनके परिवार के ऊपर थाने में झूठे प्रकरण दर्ज करवा बंद करा देंगे। साथ ही उनके साथ इससे भी बुरा कर सकते हैं। साथी कहने लगे कि वह उन्हीं के वार्ड नंबर 29 से पार्षद पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी महेंद्र शर्मा का समर्थन करोगे तो तुम्हें और महेंद्र शर्मा के परिवार वालों को झूठे हरिजन या अन्य महिलाओं के द्वारा मामला दर्ज करवा देंगे। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जबरन वोट डालने और झूठे केस दर्ज करवाने और धमकाने के मामले में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।