ग्वालियर। ग्वालियर में मारुति वैन और डंपर की भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 4 साल के बच्चे समेत चार महिलाएं घायल हो गईं। मारुति वैन से एक ही परिवार के सात लोग कुल देवता के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर खड़े डंपर में कार जा घुसी। वहीं, डंपर चालक मौका से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बात दे की कंपू थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ले में रहने वाले बल्लू सेन (32) अपनी पत्नी सोनम सेन (30), बड़ी बहन पुष्पा (50) नीता (45) , अनीता (44), मौसी के बेटे हर्षित और साढ़ू प्रमोद सेन (33) के साथ गुरुवार दोपहर कार से गए थे। वे डबरा के पास करिया वटी गांव में कुल देवता के दर्शन करने निकले थे। वे आंतरी थाना और टेकनपुर थाने के बीच पहुंचे थे, तभी हाईवे पर खड़े डंपर में मारुति पीछे से जा घुसी। हादसे में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बल्लू सेन, साढ़ू प्रमोद की मौत हो गई। बाकी सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही, आंतरी थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि सूचना मिली थी कि हाईवे के पास मारुति वैन पीछे से जा घुसी है। फिलहाल, डंपर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।