18.1 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

पति पत्नी से लूट करने वाले बदमाशों ने ACP और पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी

Must read

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रात में बेखौफ होकर लूट, चाकू मारकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं। बुधवार की रात लूट, चेन स्नेचिंग और पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इंदौर के लसूड़िया इलाके में गश्त कर रहे एसीपी और ड्राइवर के साथ सड़क पर हंगामा कर रहे 5 युवकों ने अभद्रता की। सूचना के बाद जब यहां पुलिस की एफआरवी पहुंची तो उसमें मौजूद सिपाहियों के साथ मारपीट की। पुलिस की गाड़ी को लात मारी। ACP के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और विवाद करने के मामले में केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सभी युवक लसूड़िया इलाके में पार्टी मनाने आए थे। जिसके बाद वह सड़क पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उनके वाहन भी जब्त किए हैं।

 

 

टीआई संतोष दूधी के मुताबिक लभी पुत्र सीके खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण पुत्र स्वरण सिंह धारीवाल निवासी अजय बाग कॉलोनी, मुवेद सिंह पुत्र दिनेश कृष्णकुज कॉलोनी खंडवा रोड,देव पुत्र हेमन्त चौहान निवासी अन्नपूर्णा रोड और अमित पुत्र मनोज परमार निवासी प्रिकांको कॉलोनी, जेके लसूडिया चौराहे पर रात में हंगामा कर रहे थे। रात में थाने ले जाने के बाद सभी की जमकर ख़ातिरदारी की गई।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दें की सिपाही निखिल ने बताया कि रात में वह सहायक आयुक्त (एसीपी) आशीष पटेल के साथ गश्त कर रहे थे। तभी कुछ युवक हंगामा करते दिखे। एसीपी के निर्देश पर जब युवकों को घर जाने को कहा, तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, युवकों ने एसीपी को भी गालियां देना शुरू कर दिया। पांचों युवकों ने हंगामा जारी रखा। इतना ही नहीं एफआरवी में मौजूद सिपाही प्रवीण पटेल और आकाश त्रिवेदी के साथ युवकों ने मारपीट भी कर दी। साथ ही पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंकने लगे।

 

 

इंदौर में बीती रात नशे में धुत युवकों ने सीरियल लूट की वारदात को अंजाम दिया। नशेड़ी युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे सोने की चेन लूटने के बाद एक निगमकर्मी से मारपीट कर उसे भी लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने एक्टिवा पर जा रहे पति-पत्नी पर भी हमला किया और इलाके में पथराव कर घरों के बाहर खड़े कई वाहनों के कांच फोड़ दिए। इस मामले में दो थानों का बल मौके पर पहुंचा। बाद में मल्हारगंज थाने में नशेड़ी युवकों के खिलाफ मारपीट, लूट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!