ग्वालियर। ग्वालियर के दाल बाजार में हुंडी कारोबारी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और व्यापारी माल समेटकर गायब हो गया है। बाजार में इलायची, बादाम का कारोबार करने वाला एक कारोबारी 8 अन्य व्यापारियों से आधा करोड़ रुपए लेकर भाग गया है। जब व्यापारी के घर पर ताला लगा देखा तो ठगी के शिकार व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब व्यापारी के घर लोग रुपए मांगने पहुंचे तो उसके परिवार सहित गायब होने का पता लगा। इसके बाद मामले की सूचना हजीरा थाने में दी गई। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर एक में रहने वाले रिटायर्ड फौजी रामवीर सिंह कुशवाह के पड़ोस में व्यापारी अभि विश्वकर्मा रहता है। पड़ोसी अभि ने फौजी को दाल बाजार में बादाम, इलाचयी, रिफाइंड तेल का कारोबार करना बताया था। अभि विश्वकर्मा ने आसपास रहने वालों को बताया कि कारोबार में उसे पैसो की जरूरत रहती है, क्योंकि धंधा काफी बड़ा है। वह जो कारोबार कर रहा है उसमें मुनाफा बहुत ज्यादा है, लेकिन पैसे की कमी की वजह से कारोबार को और बड़ा नहीं कर पा रहा है। उसने जाल बिछाया और रामवीर को कहा कि वह निवेश करें तो उसका कारोबार बढ़ेगा और उन्हें भी मुनाफे में हिस्सा मिलेगा। व्यापारी पड़ोसी था इसलिए उसकी बातों पर शक नहीं हुआ। रिटायर्ड फौजी, ठग व्यापारी की बातों में आ गए। उन्होंने 2.60 लाख रुपए दे दिए। व्यापारी ने पैसा वापस करने की मियाद भी तय की और भरोसा दिलाया कि तय तारीख तक उनका पैसा आएगा तो वह रकम लौटाएगा। समय निकला पर रुपए नहीं लौटाए, ताला लगाकर गायब हो गया
जब रामवीर सिंह को रुपए लौटाने का समय निकल गया तो वह रुपए वापस लेने व्यापारी के घर पर पहुंचे तो वहां पर ताला डला हुआ था। पता चला कि अभि विश्वकर्मा सारा पैसा समेट कर परिवार सहित भाग गया है। इसके बाद उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि व्यापारी 8 से 10 अन्य व्यापारियों से इसी तरह करीब 40 से 50 लाख रुपए लेकर गायब हो गया है। इसके बाद वहां हंगामा के हालात बन गए। धोखे के शिकार लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की है। जिसके बाद पुलिस ने गायब हुए व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित का कहना
ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड फौजी रामवीर सिंह ने बताया कि अभि हमारे पड़ोस में रहता था। उसको मैंने 2 लाख 60 हजार रुपए उधार दिए थे। पड़ोसी था इसलिए विश्वास कर लिया था। उसने रुपए नहीं लौटाए तो उसके घर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। वह परिवार सहित गायब हो गया है। मार्केट से कई लोगों से पैसा लेकर यह व्यापारी गायब हुआ है। सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि एक व्यापारी कई लोगों से रुपए लेकर गायब हो गया है। जब लोग उसके यहां रुपए मांगने पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला है। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गायब व्यापारी की तलाश की जा रही है।