18.1 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

ADM बोला- वोट डालकर हमने पैदा किए भ्रष्ट नेता

Must read

शिवपुरी। शिवपुरी एडीएम का लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार की शाम एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें शिवपुरी एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला मतदान और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती बताते हुए नजर आ रहे हैं।

 

यह वीडियो तब वायरल हुआ जब कल 13 जुलाई को नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान होना है। इधर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अधिक से अधिक मतदान होने की जुगत में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान प्रक्रिया को गलत ठहराने पर आमादा हैं।

 

सोमवार को ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (ईडीवी) के माध्यम से मतदान का अधिकार दिया गया। तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म हाेने की वजह से कई कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए। इसकी शिकायत लेकर एक प्रत्याशी और कुछ कर्मचारी एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला से मिले थे। इस पर उन्होंने कहा कि जो मतपत्र थे वे डलवा दिए हैं और अब कुछ नहीं हो सकता है। इस दौरान वे यह देख लेते हैं कि एक व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा है।

 

जिसके बाद कैमरा बंद करने की बात कहकर वे कहते हैं कि आपने या हमने वोट डालकर क्या कर लिया, कितने भ्रष्ट नेता पैदा कर दिए। वे यहीं नहीं रुकते हैं और आगे मतदान के संबंध में कहते हैं कि वोट डालने को तो मैं बहुत बड़ी गलती समझता हूं और लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है। यह वीडियो सोमवार का एडीएम के केबिन का ही बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है और शायद होगी भी नही। फिर भी उक्त वीडियो इंटरनेट पर काफी रफ्तार पकड़े हुए है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!