तेज रफ्तार कार ने डेढ़ दर्जन लोगों को मारी टक्कर

विदिशा। विदिशा में एक बार फिर अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला जब भोपाल की ओर से आ रही एक कार चालक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया और जब लोगों ने उसका पीछा किया तो कार राजीव नगर के पास आकर आंखों से ओझल हो गई ।

 

जानकारी के अनुसार बात दे की मंगलवार को देर रात में रंगाई से एक तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी जिसके बाद कार चालक रफ्तार तेज करके भागने लगा वही विवेकानंद चौराहे पर कुछ बाइक सवार रोकने का प्रयास कर रहे थे और चिल्ला रहे थे लेकिन वह कार तेजी से निकल गई ।

 

अंधी रफ्तार में चला रहा है कार चालक ने देवी की बाग के सामने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी , इसके बाद भी कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम नही की , कुछ युवकों ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक किसी के हाथ में नहीं आया , वही इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी साकेत अग्रवाल ने बताया की आधा दर्जन लोग घायल हुए और लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मारकर राजीव नगर चौराहे के बाद आंखों से ओझल हो गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!