भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी रोकने के लिए लगे CCTV कैमरे ही चोरी हो गए। कोलार रोड में यह मामला सामने आया। 4 युवकों ने पहले शराब के पैग छलकाए, फिर कैमरे निकाल लिए। भोपाल में चोरी का यह नया ट्रेंड सामने आया।
मामले में कोलार थाने में शिकायत की गई है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी गई है। वीडियो में चार युवक हाथों में शराब से भरे ग्लास छलकाते हुए आते हैं और सीसीटीवी कैमरे निकालने लगते हैं। रात के 1 बजे यह वारदात हुई। इस कारण लोगों की चहल-कदमी भी नहीं थी। इसका फायदा युवकों ने उठा लिया।
सिद्धी सेफरॉन सिटी सनखेड़ी कोलार के रोहित यादव की सीआई स्क्वेयर कोलार में दो शॉप हैं। इसमें वे डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले कॉम्प्लेक्स में चोरी हो गई थी, इसलिए सीसीटीवी लगवाए थे, लेकिन रात में यह भी चोरी हो गए। इसके अलावा अनामिका सिंह की शॉप के बाहर भी दो कैमरे चोरी हो गए हैं।